- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mini Auction Ipl 2023; Retained And Released Players List, Ben Stokes May Be Part Of Auction, Sam Billings,shardul Thakur
मुंबई18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL-2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी।
IPL से विदेशी खिलाड़ियों का मोहभंग होता जा रहा है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज पैट कमिंग ने भारतीय लीग से नाम वापस ले लिया है।
29 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पैक इंटरनेशनल कैलेंडर का हवाला दिया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स मिनी ऑक्शन में उतर सकते हैं। उन पर कई फ्रेंचाइजी की नजर है। मिनी ऑक्शन में उन्हें बड़ी राशि मिलने की उम्मीद है।
मंगलवार को IPL-2023 की मिनी ऑक्शन के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने की आखिरी तारीख है। यानी की आज शाम से पहले क्लियर हो जाएगा कि टीमों ने किसे अपने पास रखा है और किसे नीलामी के लिए रिलीज किया है। IPL-2023 के लिए मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी।
इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं अब तक खिलाड़ियों की ट्रेडिंग, रिटेल और रिलीज की जानकारी…पहले देखते हैं इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जिताने वाले बेन स्टोक्स का महामुकाबले में परफॉर्मेंस…
एक दिन पहले बिलिंग हटे थे
एक दिन पहले सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने IPL के अगले सीजन से नाम वापस ले लिया था।
ठाकुर को कोलकाता ने ट्रेड किया
दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले शार्दूल ठाकुर को कोलकाता ने अपने साथ जोड़ लिया। दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था। तब से उन पर कई टीमों की नजरें थी।
3 खिलाड़ी कोलकाता से जुड़े
ऑक्शन से पहले कोलकाता ने अब तक 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है। शार्दूल से पहले कोलकाता ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी टीम में जगह दी है। शार्दूल अब तक 75 मैच में 82 विकेट ले चुके हैं।
CSK से खेल सकते हैं जडेजा
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहते हैं कि रवींद्र जडेजा टीम के साथ रहें, लेकिन फ्रेंचाइजी इस पर पूरी तरह सहमत नहीं थी। फिर भी उसने अपने कप्तान की बात मान ली है।
यहां देखिए, रीटेन-रिलीज होने वाले संभावित खिलाड़ियों की जानकारी
चेन्नई सपुर किंग्स
रिटेन : एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर।
रिलीज : क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायाण जगदीशन, मिचेल सैंटनर।
मुंबई इंडियंस
रिटेन : रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा।
रिलीज : फाबियान एलन, कायरन पोलार्ड, टिमल मिल्स, मयंक मार्कंडे, ऋतिक शौकिन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
रिटेन : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार।
रिलीज : सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाश दीप।
गुजरात टाइटंस
रिटेन : हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया।
रिलीज : मैथ्यू वेड, विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, साई किशोर, वरुण एरॉन।
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन : ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, सरफराज खान, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव।
रिलीज : शार्दूल ठाकुर, टिम सेफर्ट, केएस भरत, मनदीप सिंह, अश्विन हेबर।
कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन : श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह, उमेश यादव।
रिलीज : शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, एरॉन फिंच, अजिंक्य रहाणे।
राजस्थान रॉयल्स
रिटेन : संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैक्कॉय।
रिलीज : नवदीप सैनी, डार्ली मिचेल, रासी वान डर डुसैं, कोर्बिन बॉश।
लखनऊ सुपर जाएंट्स
रिटेन : केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आयुश बडोनी, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, काइल मायेर्स, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, दुश्मंथा चामीरा, कॉष्णाप्पा गौतम।
रिलीज : मनीष पांडे, एंड्रूयू टाय, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत, एविन लुइस।
पंजाब किंग्स
रिटेन : शिखर धवन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
रिलीज : मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, ईशान पोरेल, बेनी होवेल, बलतेज ढांडा।
सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन : एडेन मार्करम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, टी. नटराजन, उमरान मलिक।
रिलीज : केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, कार्तिक त्यागी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.