- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI Central Contracts Axar, Siraj KL Rahul, Rishabh Pant Up For Promotion,Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara Set To Lose GRADE A
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केएल राहुल और पंत का हाल में तीनों फॉर्मेट में रहा है शानदार प्रदर्शन।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभपंत, केएल राहुल और मोहम्मद सिरांज और अक्षर पटेल का ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है, जबकि टेस्ट टीम में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर सैलरी कट का खतरा मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्हें BCCIके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया जा सकता है या उनका डिमोशन हो सकता है। इनके अलावा ईशांत शर्मा का भी डिमोशन हो सकता है।
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा और रहाणे का रहा खराब प्रदर्शन
दोनों खिलाड़ियों का साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खराब फॉर्म जारी रहा। पुजारा ने पहले टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में 16 रन ही बना पाए थे। जबिक रहा्णे ने पहली पारी में 48 रन और दूसरी पारी में 20 रन की पारी खेली थी। वहीं जोन्हसबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले में पुजारा एक बार फिर फेल हुए और वह पहली पारी में 3 रन ही बना सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी।
वहीं रहा्णे ने पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 58 रन की पारी खेली थी। केपटाउन में खेले गए तीसरे मुकाबले में पुजारा ने पहली पारी में 43 रन और रहाणे ने 9 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में पुजारा 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और रहाणे 1 ही रन बना सके थे। भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
ईशांत शर्मा को नहीं मिला था मौका
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा को एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
पुजारा और रहाणे, केएल और पंत ग्रुप ए में
अभी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, केएल राहुल और पंत ए ग्रेड कैटेगरी में हैं, यानी उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। वही मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ग्रेड सी में हैं। इन्हें एक करोड़ मिलता है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चार कैटेगरी में
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार भागों में बाटा है। जिसमें A+, A, B और C शामिल हैं। इसमें A+ को 7 करोड़, A ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में एक साल में दिया जाता है।
ग्रेड Cग्रेड Bग्रेड A+ में अभी तीन खिलाड़ी हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.