Site icon News Azi

लावा प्रोबड्स N2 नेकबैंड लॉन्च: इसमें 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा, पानी पड़ने पर भी नहीं होगा खराब

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Lava Probuds N2 Neckband Earphones With Upto 12 Hour Music Playback Time Launched In India

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लावा प्रोबड्स N2 नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 10 मिमी का डायनमिक ड्राइवर हैं जिससे बेहतर बास मिलता है। लावा प्रोबड्स N2 को एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। वायरलेस इयरफोन में मैगनेटिक लॉक सिस्टम मिलता है। जिसमें 110mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आते हैं। साथ ही पसीने और पानी से बचाने के लिए IPX4 रेटेड मिलता है।

भारत में लावा प्रोबड्स N2 की कीमत 1,199 रुपए
लावा प्रोबड्स N2 ईयरफोन की कीमत 1,199 रुपए है। इसे टील ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लावा प्रोबड्स N2 को लावा ई-स्टोर के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित ई-कॉमर्स वेबसाइटों से खरीद सकते हैं। इन्हें कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

डुअल कनेक्टविटी

लावा प्रोबड्स N2 स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स

  • इसमें इयरप्लग छोटे और बड़े दोनों साइज में मिलते हैं। लावा का दावा है कि नेकबैंड को सभी तरह के इयर में फिट करने के लिए बनाया गया है। लावा प्रोबड्स N2 में मैग्नेटिक लॉक सिस्टम मिलता है।
  • कंपनी के मुताबिक ये इयरबड्स सिलिकॉन से बने हुए हैं, जो हल्के एर्गोनोमिक डिजाइन के बने हुए हैं। इससे लंबे समय तक पहनने के बावजूद ये गले में आराम से फिट हो जाते हैं।
  • यूजर्स डिवाइस पर पैनल में लगी बटन से कॉल और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं। लावा प्रोबड्स N2 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 मिलता है। इसे एक ही समय में दो डिवाइस के साथ पेयरिंग कर सकते हैं।
  • ये इयरफोन इनकमिंग कॉल के लिए अलर्ट देते हैं। इयरफोन में पसीने और पानी से बचाने के लिए IPX4 रेटिंग मिलती है।
  • नए लावा प्रोबड्स N2 नेकबैंड इयरफोन 110mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ मिलता है।
  • इयरफोन को चार्ज करने में 120 मिनट का समय लगता है। इयरफ़ोन एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है।
  • लावा का दावा है कि 20 मिनट के चार्ज से लावा प्रोबड्स N2 को 4 घंटे तक का प्लेबैक समय और 120 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इयरफोन का वजन ‎25 ग्राम है।

खबरें और भी हैं…

Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our  Twitter, & Facebook

We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsAzi is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – admin@newsazi.com. The content will be deleted within 24 hours.
Exit mobile version