- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Pat Cummins Contributes 50,000 Dollar To PM Cares Fund For Purchasing Oxygen Supplies For India’s Hospitals
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 दिन पहले
ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोरोना से जंग के लिए PM केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) डोनेट किए हैं। उन्होंने यह पैसे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के लिए दिए हैं। कमिंस ने कहा कि आइसोलेशन में मौजूद लोगों के लिए IPL इंजॉय करने का जरिया है। इससे हम उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं।
”भारत के लोगों का कष्ट देखकर दुखी”
डोनेशन का ऐलान करते हुए कमिंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। लिखा- भारत एक ऐसा देश है, जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोग काफी अच्छे और दयालु हैं। फिलहाल, इन लोगों को कोरोना की वजह से काफी कुछ सहना पड़ रहा है, इससे मुझे कष्ट होता है। हम खिलाड़ियों के बीच भी मौजूदा हालात को लेकर काफी बातचीत होती है।
”IPL से आइसोलेटेड लोगों को खुशी मिल सकती है”
कमिंस ने कहा- कुछ लोग कह रहे हैं कि इस महामारी के बीच में IPL कराने का क्या मतलब है। पर कुछ लोग टूर्नामेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। इन पॉजिटिव माइंडसेट वाले लोगों के मुताबिक- भारत सरकार चाहती है कि लॉकडाउन में IPL से लोगों को कुछ घंटे की खुशी मिल सके। इससे आइसोलेशन में मौजूद लोगों अकेलापन दूर हो सकेगा।
”भारत सरकार को ऑक्सीजन सप्लाई में मदद मिलेगी”
कमिंस ने इस पोस्ट में आगे लिखा- एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे खुशी है कि हमारे पास करोड़ों लोगों तक पहुंचने का माध्यम है। इसका हम बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोचकर ही मैंने PM केयर्स फंड में दान किया है। इससे भारत सरकार को अपने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन खरीदने में मदद मिलेगी।
”दूसरे खिलाड़ियों से भी मदद करने की अपील करूंगा”
कमिंस ने कहा कि मैं IPL में अपने साथी खिलाड़ियों को भी यही कहूंगा कि अगर उन्हें इस देश और यहां के लोगों से प्यार है, तो वह भी इस देश की मदद के लिए हाथ जरूर बढ़ाएं। मैंने PM केयर फंड में 50 हजार डॉलर दान किए हैं। इस तरह के माहौल में खुद को असहाय महसूस करना आम बात है। मुझे पता है कि मेरा डोनेशन बहुत ज्यादा नहीं है, पर इससे कुछ की जिंदगी में तो जरूर खुशियां लौट सकेंगी।
कई खिलाड़ी IPL छोड़कर वापस अपने देश लौटे
पैट कमिंस ने उस वक्त IPL का सपोर्ट किया है, जब उनके देश और कई और देश के क्रिकेटर्स बीच टूर्नामेंट में वापस अपने देश लौटने की घोषणा कर चुके हैं। इसमें एंड्र्यू टाई, एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन और भारत के रविचंद्रन अश्विन ने भी परिवार के साथ समय बिताने के लिए टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया।
इस वक्त खिलाड़ी देश में सबसे सुरक्षित लोग : पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि खिलाड़ियों के बीच ग्राउंड के अंदर के प्रदर्शन से ज्यादा बाहर जो हो रहा है, उसकी चर्चा हो रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस वक्त शायद खिलाड़ी देश में सबसे सुरक्षित लोग हैं। वहीं, BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने भी कहा है कि IPL चलता रहेगा। टूर्नामेंट पर कोई खतरा नहीं है। बोर्ड नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के रास्ते में नहीं आएगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.