- Hindi News
- Tech auto
- Auto Sales November 2021 Live Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda, Toyota, Bajaj Auto And More
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नवंबर सेल्स के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर, बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड, टीवीएस मोटर्स, टाटा मोटर्स जैसी सभी कंपनियों को नवंबर में मंथली सेल्स के आधार पर नुकसान हुआ है। हालांकि, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति को सेल्स बढ़ी है। एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की मंथली सेल्स 47.3% गिर गई। वहीं, बजाज ऑटो को इस दौरान 13.7% का नुकसान हुआ। चलिए इन सभी कंपनियों के सेल्स के आंकड़ों पर एक-एक करके नजर डालते हैं…
चिप की कमी के बाद भी मारुति सुजुकी की सेल्स बढ़ी
भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर्स कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री नवंबर में मंथली आधार पर 0.61% बढ़कर 1,39,184 यूनिट रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चिप की कमी से उसका प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है। मंथली आधार पर कंपनी का एक्सपोर्ट 0.33% बढ़कर 21,393 यूनिट हो गया। मिनी और कॉम्पैक्ट व्हीकल सेगमेंट की बिक्री 5.6% बढ़कर 74,492 यूनिट हो गई। हालांकि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 9.25% गिरकर 24,574 यूनिट रही।
टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल सेल्स में 12.2% की गिरावट
टाटा मोटर्स लिमिटेड की पैसेंजर व्हीकल डिविजन ने नवंबर में 29,778 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले महीने की तुलना में 12.22% कम है। मंथली सेल्स के आधार पर टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 12.18% गिरकर 58,073 यूनिट रह गई। कुल डोमेस्टिक कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 4.43% गिरकर 32,245 यूनिट रह गई। कमर्शियल व्हीकल एक्सपोर्ट्स 61.3% बढ़कर 3,950 यूनिट हो गई।
अशोक लेलैंड ने नवंबर में 10,480 यूनिट बेचीं
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अशोक लेलैंड लिमिटेड की बिक्री पिछले महीने की तुलना में 5.4% गिरकर नवंबर में 10,480 यूनिट रह गई, क्योंकि इसकी मांग में गिरावट आई थी। उसकी डोमेस्टिक सेल्स पिछले महीने 10,0043 यूनिट से तेजी से गिरकर 9,364 यूनिट रह गई। डोमेस्टिक मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 11.2% घटकर 4,661 यूनिट रह गई।
TVS मोटर ने नवंबर में 2.72 लाख यूनिट बेचीं
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री पिछले महीने की तुलना में 23.19% गिरकर नवंबर में 2.72 लाख यूनिट रह गई, क्योंकि मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में गिरावट आई थी। चेन्नई स्थित टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर मैन्युफैक्चर्स ने अक्टूबर में कुल 3,55,033 यूनिट्स की बिक्री की थी।
मंथली सेल्स के आधार पर कुल टू-व्हीलर बिक्री 2,57,863 यूनिट रही, जो पिछले महीने 3,41,513 यूनिट थी। डोमेस्टिक टू-व्हीलर की बिक्री 32% घटकर 1,75,940 यूनिट रह गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री 18% गिरकर 1,40,097 यूनिट रही। स्कूटर की बिक्री 33.6% घटकर 75,022 यूनिट हो गई। थ्री-व्हीलर की बिक्री भी 9.6% गिरकर 14,839 यूनिट रही।
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में 47.3% की गिरावट
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में खरीफ फसलों की कटाई में देरी और सीजन के बाद के चैनल डिस्टॉकिंग के कारण गिर गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ट्रैक्टर की बिक्री 47.3% महीने-दर-महीने घटकर 7,116 यूनिट रह गई। कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,514 और विदेशी बाजार में 624 यूनिट्स बेचीं।
एस्कॉर्ट्स ने सेल्स में गिरावट को लेकर कहा कि कभी-कभी बिक्री के आंकड़ों में ऐसी गिरावट होती है। खरीफ फसल के पूरी तरह से मुद्रीकृत होने के साथ ही नकदी प्रवाह में सुधार होना शुरू हो जाना चाहिए। अभी इंडस्ट्री ट्रैक्टर उद्योग के पक्ष में हैं।
बजाज ऑटो की बिक्री में 13.7% की गिरावट
बजाज ऑटो लिमिटेड की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, उसने नवंबर में 3,79,276 यूनिट्स बेचीं, जो अक्टूबर के मुकाबले 13.7 फीसदी कम है। मंथली सेल्स के मुताबिक, डोमेस्टिक टू-व्हीलर बिक्री 27.36% गिरकर 1,58,755 यूनिट रह गई। वहीं, टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 15.54% घटकर 2,20,521 यूनिट रह गया। कंपनी की टोटल कमर्शियल व्हीकल सेल्स 18% घटकर 40,803 यूनिट रह गई।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.