- Hindi News
- Business
- Budget Economic Survey 2022 Update: Nirmala Sitharaman | Finance Minister On GDP Growth Rate
नई दिल्ली2 घंटे पहले
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे 2022 पेश किया। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार 2022-23 में 8-8.5% की GDP ग्रोथ (आर्थिक वृद्धि दर) का अनुमान लगाया गया है। ये 2021-22 के 9.2% के ग्रोथ अनुमान से कम है।
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि वैक्सीन कवरेज और सप्लाई साइड रिफॉर्म से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। सरकार का GDP अनुमान इस बात पर आधारित है कि आगे महामारी से कोई आर्थिक गतिविधि प्रभावित नहीं होगी और मानसून भी सामान्य रहेगा। इसका मतलब है कि अगर मानसून या महामारी का कोई प्रभाव आता है तो जीडीपी घट सकती है।
रिन्यूएबल के बावजूद 2030 तक 130-150 करोड़ टन कोयले की जरूरत
आर्थिक सर्वे के मुताबिक रिन्यूएबल्स को प्रोत्साहन दिए जाने के बावजूद नीति आयोग के ड्राफ्ट नेशनल एनर्जी पॉलिसी के आधार पर कोयले की मांग बनी रहेगी और वर्ष 2030 तक 130-150 करोड कोयले की मांग रहेगी।
आईटी-बीपीओ सेक्टर 2.26% की दर से बढ़ा
सर्वे के मुताबिक ई-कॉमर्स को छोड़ आईटी-बीपीओ सेक्टर वित्त वर्ष 2020-21 में सालाना आधार पर 2.26% की दर से बढ़कर 19.4 हजार करोड़ डॉलर का हो गया। चालू वित्त वर्ष में कृषि सेक्टर 3.9% की दर से बढ़ सकता है। पिछले वित्त वर्ष में यह 3.6% की दर से बढ़ा था।
GDP से पता चलती है इकोनॉमी की हेल्थ
GDP इकोनॉमी की हेल्थ को ट्रैक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे कॉमन इंडिकेटर्स में से एक है। GDP देश के भीतर एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड में प्रोड्यूस सभी गुड्स और सर्विस की वैल्यू को रिप्रजेंट करती है। इसमें देश की सीमा के अंदर रहकर जो विदेशी कंपनियां प्रोडक्शन करती हैं, उन्हें भी शामिल किया जाता है। जब इकोनॉमी हेल्दी होती है, तो आमतौर पर बेरोजगारी का लेवल कम होता है।
2021-22 में निर्यात 16.5% की दर से बढ़ सकता है। निर्यात के भी महामारी से पहले के स्तर से पार निकल जाने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में भारत के आयात में 29.4% की तेजी आ सकती है। सरकार सड़क बनाने पर सबसे ज्यादा 27% खर्च कर रही है. इसके बाद रेलवे पर 25%, बिजली पर 15%, तेल व पाइपलाइन पर 8% और टेलीकॉम पर 6% खर्च कर रही है।
क्या भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है?
GDP आंकड़ों को देखकर लगता है कि इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन जब हम सभी आंकड़ों को कंपेयर करते हैं तो तस्वीर कुछ और नजर आती है। दरअसल, मार्च 2020 में कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देश में आर्थिक गतिविधियां थम गई थीं। बाद में लॉकडाउन खुला, लेकिन फिर भी ये पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई। इसका असर यह हुआ कि GDP बेस नीचे चला गया और इसे -7.3% नापा गया। जब बेस बहुत नीचे चला जाता है तो थोड़ी उछाल भी बड़े सुधार का भ्रम पैदा करती है।
इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए कि 2019 में देश की GDP 1000 रुपए थी। 2020 में 7.3% की गिरावट के बाद वह 927 रुपए पर आ गई। अब 2021 में अगर उसमें 9.2% की बढ़ोतरी हुई है, तो वह ऊपर तो गई है, लेकिन 1012 पर ही पहुंची है। यानी 2020 की तुलना में तो ये अच्छी बढ़त है लेकिन 2019 की तुलना में काफी कम है।
बीते सालों से तुलना पर GDP के आंकड़े क्या कहते हैं?
इकोनॉमिक सर्वे में सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि साल 2022 में GDP ग्रोथ 8.0-8.5% रह सकती है। ये 2021 के 9.2% अनुमान की तुलना में कम है। इससे पहले 2020 में कोरोना से प्रभावित साल में GDP ग्रोथ रेट -7.3% थी। यानी कोरोना की पहली लहर से प्रभावित हुई इकोनॉमी अब रिकवरी मोड में है। वहीं कोरोनाकाल से पहले 2019 में देश की GDP 6.5% थी।
इकोनॉमिक सर्वे क्या होता है?
हम उस देश में रहते हैं, जहां मिडिल क्लास लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है। हमारे यहां ज्यादातर घरों में एक डायरी बनाई जाती है। इस डायरी में पूरा हिसाब-किताब रखते हैं। साल खत्म होने के बाद जब हम देखते हैं तो पता चलता है कि हमारा घर कैसा चला? हमने कहां खर्च किया? कितना कमाया? कितना बचाया? इसके आधार पर फिर हम तय करते हैं कि हमें आने वाले साल में किस तरह खर्च करना है? बचत कितनी करनी है? हमारी हालत कैसी रहेगी?
ठीक हमारे घर की डायरी की तरह ही होता है इकोनॉमिक सर्वे। इससे पता चलता है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की हालत कैसी है? इकोनॉमिक सर्वे में बीते साल का हिसाब-किताब और आने वाले साल के लिए सुझाव, चुनौतियां और समाधान का जिक्र रहता है। इकोनॉमिक सर्वे को बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.