- Hindi News
- Tech auto
- IPhone SE 3 Look And Launch Date Outed; Know When You Can Expect Affordable Phone Roll Out
नई दिल्ली17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एपल अपनी अफॉर्डेबल आईफोन SE सीरीज का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयार में है। कंपनी मार्च के आखिर या अप्रैल में आईफोन SE 3 को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल भी लीक हुई है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने हिंद दी है कि इस फोन को साल के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन ने SE सीरीज को उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जो आईफोन के महंगे मॉडल नहीं खरीद पाते।
TenTechReview की एक रिपोर्ट के अनुसार टिप्स्टर @xleaks7 ने अपकमिंग आईफोन SE 3 के डिजाइन को पेश किया है। इन नए रेंडर्स के अनुसार आईआफोन SE 3 का पिछला डिजाइन करीब-करीब पुराने मॉडल जैसा ही होगा। इसमें भी एक सिंगल कैमरा लेंस के साथ एक LED फ्लैश दिया जा सकता है। इस फोन का डाइमेंशन भी 38.4 x 67.3 x 7.3 mm है, जो कि पिछले मॉडल से बिल्कुल मिलता है।
ऐसा हो सकता है आईफोन SE 3
- लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, आईफोन SE 3 का डिजाइन आईफोन SE 2020 और आईफोन XR से मिलता-जुलता रहेगा। वैसे, इसमें कुछ चेंजेस भी देखने को मिलेंगे। आईफोन SE 3 में फेस ID के लिए फ्रंट-फेसिंग डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, रियर पैनल पर LED फ्लैश मिलेगा।
- फोन में 5.69-इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। आईफोन SE 3 की जो रेंडर्स सामने आए हैं उससे ये साफ होता है कि ये आईफोन 12 और आईफोन 13 की तरह बॉक्सी नहीं है। इसकी फोटो व्हाइट कलर में सामने आई है, लेकिन अन्य किन कलर्स की डिटेल नहीं मिली।
- कुछ अन्य लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में A13 चिपसेट को अपग्रेड करके A15 चिपसेट दिया जाएगा। इस चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी आईफोन 13 सीरीज के मॉडल में कर रही है। आईफोन SE 3 को 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है। ये 5G बैंड को सपोर्ट करेगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.